


समाचारगढ़। श्रीडूंगरगढ़। यहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अनदेखी के कारण उपभोक्ताओं को भयंकर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस लॉक डाउन में सरकार ने एक ओर लोगों को बार बार हाथ धोने के लिए एवं सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दे रखे है वहीं कस्बे के बिग्गाबास और आडसर बास में पेयजल किल्लत के कारण ये निर्देश भी फीके पड़ते नजर आ रहे है। कस्बे के वार्ड संख्या 18 व 19 में कुओं पर पनिहारियों को लाइन बना कर पानी लाना पड़ रहा है। जलापूर्ति के अभाव में महिलाओं का झुंड एक जगह एकत्रित होने से लॉक डाउन का पालन भी नहीं हो पा रहा है।इस संबंध में पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने विभाग उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कस्बे में नियमित जलापूर्ति करने की मांग की है ताकि उपभोक्ताओं को इस संकट के समय में राहत मिल सके।
