


समाचारगढ़ 29 जून 2020, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ व सूडसर कस्बे समेत यहां के क्षेत्र के गांवों में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के बचे हुए पेपर सोमवार सुबह से शुरू हुए।। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच परीक्षाएं होने से परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करके परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों का स्वरूप बदला-बदला हुआ है और कक्षों में सोशल डिस्टेसिंग के हिसाब से ही परीक्षार्थी बैठेंगे तथा कोराना वायरस संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ चेहरे पर (फेस) मास्क लगाना भी अनिवार्य है। इससे पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर साफ-सफाई और परीक्षा केन्द्रों को सैनेटाइज किया गया।


