


समाचारगढ़ 16 जुलाई 2020, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे आज कोरोना के 3 जने पाॅजिटिव आने के बाद कस्बेवासियों में चिंता और बढ़ गई। कालूबास के वार्ड. 35 में 81वर्ष के वृद्ध चाण्डक परिवार से पाॅजिटिव आने के बाद उनके घर के आगे एम्बुलेंस पहुंची और वृद्ध को ईलाज के लिए बीकानेर ले जाया गया है। वहीं बिग्गा बास से एक महिला व बालिका को भी बीकानेर ले जाया जा रहा है।

