समाचारगढ़ 12 जुलाई 2020, श्रीडूंगरगढ़। नागरिक विकास परिषद् श्रीडूंगरगढ़ द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीडूंगरगढ़ को कोरोना जांच हेतु बूथ बनाने बाबत एक चेम्बर बना कर भेंट किया है। संस्था मंत्री विजयराज सेवग ने बताया कि इस दिशा में चिकित्सा विभाग का यह प्रयास सराहनीय है उक्त चेम्बर हेतु आर्थिक सौजन्य कस्बे के प्रमुख व्यवसायी और संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने स्व. लाधुरामजी राठी और स्व. भंवरलालजी की पूण्य स्मृति में उपलब्ध करवाया है। इस सम्बन्ध में संस्था के निर्मल कुमार पुगलिया, श्रीगोपाल राठी, विजयराज सेवग आदि कार्यकर्ताओ ने अस्पताल प्रभारी डॉक्टर एस. के. बिहानी से आवश्यक चर्चा कर उपयोगी जानकारी जुटाई तथा इस सेवा को अति आवश्यक और उपयोगी बताया। यह जांच केंद्र अति शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है।