


समाचार-गढ़ 23 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे पर स्थित तेजा काॅलोनी व गौरखनाथ बस्ती से गरीब परिवारों के घर तोड़ने के आज 365 दिन बाद बस्ती के लोगों ने प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया। यहां एक साल पहले पालिका प्रशासन व उपखण्ड प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई के नाम पर गरीब परिवार के घरों को तोड़ा गया था। उसके बाद अब कोर्ट में मामला लंबित चल रहा है। उस समय एक संघर्ष समिति भी बनाई गई थी जो अब तक लगातार न्याय की मांग कर रही है। संघर्ष समिति ने न्याय के लिए राजस्थान सरकार से अपील की है। इस दौरान संघर्ष समिति संयोजक हेमनाथ जाखड़, किशन गोदारा, सुभाष कमलिया, भवानी तावणियां, जितेन्द्र माली, राजेश शर्मा, काशीराम तावनियाँ, गणेशराम कायल, रमेश, बजरंगलाल सहित बस्ती के लोग शामिल हुए।
