


समाचार-गढ़ 26 सितम्बर 2020। देशनोक -नापासर मार्ग पर आज बजरी से भरा ओवरलोड डंपर जर्जर सड़क के कारण अनियंत्रित हो कर पलट गया।गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। जानकारी के अनुसार घटनास्थल के नजदीक ही भारतमाला सड़क का निर्माण कार्य चल रहा। भारतमाला सड़क के लिए बजरी सहित अधिकांश निर्माण सामग्री इसी सड़क से परिवहन की जाती है। जिससे सड़क जर्जर हो चुकी है। इस सड़क पर ऐसे हादसे आए दिन होते है। क्षेत्रीय सांसद व विधायक से ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण की मांग भी कर चुके है।
