


एक्शन में बीकानेर एसीबी,एक ओर ट्रेप की कार्यवाही।
समाचार गढ़ 15 अक्टूबर 2020। बीकानेर में भी ACB टीम लगातार एक्शन में नजर आ रही है और घूसखोरों को ट्रेप किया जा रहा है। आज ACB DG बी एल सोनी ओर ADG दिनेश MN के निर्देशन में बीकानेर एसीबी ने कार्यवाही करते हुए संयुक्त विधि परामर्शी बद्री नारायण को गिरफ्तार किया है। बद्रीनारायण शिक्षा निदेशल में कार्यरत है। बद्रीनारायण ने 30 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। लेकिन काम नहीं होने के चलते जब उसके द्वारा परिवादी को रिश्वत की राशि वापिस लौटाई जा रही थी इसी दौरान ACB ने ट्रेप की कार्यवाही की। Adsp रजनीश पूनिया की टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।
