


समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के तोलियासर गांव में आज गुरुवार को तहसील प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार जय नारायण प्रजापत के नेतृत्व में अतिक्रमण रोधी दस्ता तोलियासर गांव पहुंचा और जेसीबी आदि की मदद से तोलियासर गांव की जोहड़ पायतन और गोचर भूमि पर हो रखें अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा जोहड़-पायतन भूमि पर किए गए कच्चे ओर अस्थाई मकानों को जेसीबी की मदद से तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार महावीर प्रसाद ने बताया कि तोलियासर गांव में अतिक्रमण का मामला हाई कोर्ट में चल रहा था। हाई कोर्ट द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश पर आज तहसील प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
