


समाचार-गढ़ 29 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ के पुन्दलसर गांव में हथकड़ शराब में जहर मिलाकर एक जने को मारने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में गांव के पुन्दलसर निवासी कानाराम पुत्र मालाराम मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया है कि उसका भाई श्रवणराम मेघवाल मजदूरी से 26 जनवरी को घर लौट रहा था। बीच रास्ते में उसे प्रभुसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह मिला ओर उसे ढ़ाणी में ले गया। वहां उसने हथकड़ शराब श्रवणराम को पिलाई। दोनों गांव की ओर लौट रहे थे उसी दौरान श्रवणराम ने चक्कर आने की बात कही तो आरोपी ने शराब में जहर मिलाकर पिलाने की बात कहकर उसे धक्का मारकर भाग गया। श्रवणराम वहां बेहोश हो गया। गांव के बजरंगलाल व तुलाराम ने मौके से श्रवणराम को उठाकर घर ले आये। श्रवणराम की तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर आये। वहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। बीकानेर में चिकित्सकों द्वारा शराब में जहर होने की पुष्टि की गई। मामले की जांच सीओ दिनेश कुमार को सौंपी गई है।

