


समाचार-गढ़ 11 अगस्त 2020। सरदारशहर के भादासर में भगवती पेट्रोल पम्प को लूट कर भागने के प्रयास में हरियाणा के बदमाश श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गये। सरदाराशहर पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को पम्प पर लूट कर लुटेरों के भागने की सूचना दी जिस पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने जेतासर गांव के पास नाकाबन्दी कर दी। कुछ देर में सरदारशहर से दो स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी जिस पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन लूटेरों ने पुलिस की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारते हुए नाकाबन्दी तोड़ दी। ऐसे में बोलेरो में बैठे थानाधिकारी वेदपाल श्योराण के हाथ में चोट भी आई।

लेकिन थानाधिकारी सहित पुलिस कर्मियों ने हिम्मत के साथ लुटेरो की गाड़ी का पीछा किया और जेतासर से श्रीडूंगरगढ़ के बीच में गाड़ी को रूकवा कर 2 लोगों को अपने हिरासत में ले लिया तथा एक जना भाग गया। आरोपी रोहतक निवासी पवन उर्फ टीनू चमार (25वर्ष) व वल्लभगढ़ निवासी नवीन उर्फ सोनू पंडित (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं एक खाली राउंड भी जब्त की है। भागने वाला आरोपी बुलन्दशरहर, उत्तरप्रदेश 24 वर्षीय जगतसिंह उर्फ जगत वाल्म्कििी भी पुलिस की गिरफ्त में है। जानकारी के अनुसार लूट के आरोपी दो गाड़ियों में भागे थे। पांच आरोपी में से 2 आरोपी दूसरी गाड़ी मे लूट की रकम लेकर भाग गये। इस कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी वेदपाल श्योराण, रामफल, पुनित कुमार, अमित, गोरखाराम, हरफूल, कमलेश, मुकेश, राकेश एवं रामनिवास टीम में शामिल थे।