


श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका प्रशासन द्वारा द्वेषतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में हल्ला बोल में प्रदर्शन में वार्ता सकारात्मक रही और पालिका के अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास पर कार्रवाई का आश्वासन मिलते ही प्रदर्शनकारी हाइवे से हट गए है और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को सुबह से कस्बे में इसको लेकर दिनभश्र तनातनी वाला माहौल शाम सात बजे वार्ता के बाद शांत हुआ। शाम करीब सात बजे उपखंड अधिकारी कार्यालय से बाहर आकर वार्ता करने गए प्रतिनिधिमंडल ने जब वार्ता में सफलता मिलने की जानकारी एसडीएम कार्यालय से बाहर आकर दी तो मौजूद प्रदर्शनकारी उछल पड़े और सरसजी महाराज के जयकारे गूंजे उठे उठा। वार्ता में शामिल नेताओं से बातचीत के बाद उपखंड अधिकारी ने जिला कलेक्टर को ईओ को श्रीडूंगरगढ़ से हटाने के लिए पत्र लिखा एवं प्रदर्शनकारियों ने उस पर कार्रवाई किए बिना हटने का नाम नहीं लिया। आखिरकार जिला प्रशासन ने ईओ पर कार्रवाई का पुख्ता आश्वासन दिया एवं भूमि के संबंध में नगरपालिका के नाम चढ़े गए म्यूटेशन को खारिज करने का आश्वासन भी दिया है।
