


श्रीडूंगरगढ़ 6 अप्रैल 2020 l लॉक डाउन के बीच श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र से एक बुरी खबर आई है उपखंड के कितासर गांव की एक ढाणी में आग लगने से एक भैंस और एक बकरी जिंदा जल गई तथा एक बछड़ी बुरी तरह से झुलस गई है और किसान के खेत में बनी झोपड़ी में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया l पुलिस के अनुसार शंकर लाल जाट की ढाणी में अचानक आग लग गई जिससे भैंस और बकरी जिंदा जल गई व बछड़ी बुरी तरह झुलस गई l आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है l जिस समय आग लगी उस समय किसान खेत में काम कर रहे थे सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हेड कांस्टेबल आवड दान, कॉन्स्टेबल तेजपाल व डालाराम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं l
