
समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 20 फरवरी 2021 । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एव प्रजापति कुम्हार समाज के प्रदेश नेता, समाजसेवी स्व. सत्यनारायण बासनिवाल के निधन होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से गणपति धर्मकांटे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा मे श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने उनके चित्र पर माला पहनाई एव पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात उन्होंने स्व. बासनिवाल के साथ गुजारे अपने संस्मरण सभी के साथ साझे किये और उनको कस्बे के एक प्रमुख नेता एवं भामाशाह बताया। लॉक डाउन में गरीबो एव जरूरतमंदों की उनके द्वारा की गई सहायता के लिए पूरा कस्बा उनको हमेशा याद रखेगा।
इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, कांग्रेस नेता तुलसीराम चोरड़िया, कमल किशोर नाई, राधेश्याम सारस्वत, विमल भाटी, पार्षद श्याम सुंदर दर्जी, किशनलाल सोमाणी, ओमप्रकाश गुरावा, रतन लाल सिंधी, अयूब दम्मामी, राजेश मंडा, राधेश्याम नाई, पप्पू प्रजापत, मोतीलाल माली, प्रकाश दुसाद, शिव नायक, मनोज दरख आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
