समाचारगढ़ 26 जुलाई 2020, श्रीडूंगरगढ़। किसानों ने कहा जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं होगी तब तक अनिश्चतकालीन धरना जारी रहेगा किसानों ने कहा अवाप्ति भूमि अधिग्रहण का हमे बाजार भाव से चार गुणा मुआवजा दिया जाये तब तक किसी भी सुरत में कार्य नहीं होने देंगे, धरने में गोपालराम मूण्ड ,लिछमणराम सारस्वा ,नानुराम मूण्ड, चेनाराम मूण्ड, ओमप्रकाश मूण्ड, गिरधारी मूण्ड,रामरख मूण्ड, आसुराम मूण्ड, कानाराम मूण्ड, रामगोपाल मूण्ड, जेठाराम मूण्ड, रामकिसन मूण्ड, रामरख मूण्ड, कालुराम मूण्ड, सोहन लाल मूण्ड, लिछमणराम सारण, बिसनाराम मूण्ड ,सत्यनारायण सारण, नथाराम मूण्ड, हुक्माराम मूण्ड, रामनिवास मूण्ड,प्रभूराम मूण्ड राणीसर सहित सैकङो किसान उपस्थित रहे.