


समाचार-गढ़ (श्रीडूंगरगढ़)। जिला आयोजना समिति के चुनाव में श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा ने पार्षद अरुण पारीक को अपना प्रत्याशी बनाया है। आज सोमवार को जिला आयोजना समिति के चुनाव जिला परिषद बीकानेर में आयोजित होंगे। श्रीडूंगरगढ़ पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने बताया कि इस समिति में जिला परिषद से 13 ग्रामीण सदस्य तथा नगर निगम बीकानेर से 4, नगर पालिका नोखा, नगरपालिका देशनोक एवं नगरपालिका श्री डूंगरगढ़ से 1-1 शहरी सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा।
