


समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास निवासी पुरषोत्तमदास पुत्र भीमदास ने पुलिस थाने में रिपोर्ट में बताया कि 17 फरवरी को वो श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय के आगे अपनी बाइक खड़ी करके किसी कार्य के लिए गया था। वापिस आया तो उसे अपनी बाइक नहीं मिली। अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी करके ले गया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।