


समाचार-गढ़ 13 अगस्त 2020। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की समीक्षा एवं क्रियान्विति के लिए भाजपा ने संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त किये हैं। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा व सहसंयोजक उप महापौर राजेन्द्र पंवार ने केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी हेतु इन संयोजकों को अधिकृत किया है। भाजपा संगठन की संरचना के अनुरूप ही संयोजकों की नियुक्ति की गई है। चौपड़ा ने बताया कि विधानसभा वार प्रत्येक मण्डल स्तर तक संयोजक एवं सहसंयोजक के नाम प्रदेश स्तर से अनुमोदन के पश्चात यह घोषणा की गई है। श्रीडूॅँगरगढ विधानसभा क्षेत्र से

रामगोपाल सुथार व मानमल शर्मा, मोमासर मण्डल से विक्रम सिंह पंवार व जितेन्द्र माली, श्रीडूँगरगढ देहात मण्डल से जगदीश पारीक व हुक्माराम भादू, बापेउ मण्डल से रामकरण सारण व रामरतन बिश्नोई, श्रीडूँगरगढ मण्डल से विनोद गिरी गुंसाई व शिव प्रसाद तांवणियां को संयोजक व सहसंयोजक बनाया गया है।