


समाचार-गढ़ 22 जनवरी 2021। चुनावी रंगत जैसे परवान चढ़ रही है उसी हिसाब से भाजपा भी लगातार क्षेत्र में अपने नेताओं को सक्रिय कर रही है । भाजपा नेता लगातार वार्डों के दौरे कर रहे है व वार्डों में भाजपा कार्यालयों का उद्घघाटन कर रहे है। आज भाजपा के वार्ड नं 6 के कार्यालय का उद्घघाटन भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पालिका चुनाव प्रभारी अशोक नागपाल, हाजी असगर अली ने किया। गौरतलब है कि यह वार्ड कस्बे में हॉट सीट बन गया है क्योंकि यहां क्षेत्र की राजनीति व सामाजिक सेवा में बड़ा स्थान रखने वाले जुगलकिशोर तावणीयां की प्रतिष्ठा दांव पर है और उनकी पुत्रवधू प्रीति शर्मा इस वार्ड से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही है। भाजपाइयों द्वारा इस वार्ड में पूरी ताकत झोंक दी गई है। उद्घघाटन कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, रामेश्वर पारीक, हाकम अली चोपदार, रोशन तेली, विधानसभा प्रभारी शिवरतन ओझा, हेमनाथ सिध्द, तोलाराम जाखड़, सत्यनारायण भारद्वाज, भाजपा नेत्री मीना आसोपा, शिव स्वामी समेत बड़ी संख्या में वार्ड वासी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। जुगलकिशोर तावणीयां ने आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए भाजपा को अधिक से अधिक वोट देकर विजय बनाने की अपील की।
