


समाचार-गढ़ 31 अगस्त 2020 श्रीडूंगरगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य सरकार की जनता विरोधी नीतियों के विरोध हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सोमवार को दोपहर में श्री डूंगरगढ़ भाजपा देहात इकाई की ओर से भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में हल्ला बोल के पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार प्रदर्शन कर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान भाजपा के नेताओं ने राज्य सरकार पर जनता के किए गए चुनावी वादे के बावजूद बिजली के दामों में बढ़ोतरी करने का विरोध किया। इस दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
