


समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा आज दोपहर कस्बे की सबसे ज्वलंत समस्या पानी निकासी को लेकर कालूबास के जोहड़ पायतन पर पहुंचे। वहां जोहड़ पायतन का मौका मुकायना किया। पानी निकासी की पूरी व्यवस्था को सुधारने के लिए जेईएन भरत गौड़ को आदेश दिए। इसके साथ ही आगे गर्मी के समय बरसाती पानी की निकासी ठीक तरीके से हो इसके लिए पाईप लाइन डालने के लिए निरीक्षण किया। इसके अलावा हरिजन बस्ती में सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण करके अधूरी चारदीवारी के निर्माण के लिए जेईएन को निर्देश दिया गया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि श्यामसुन्दर पारीक, राजेश शर्मा, पार्षद मघराज तेजी, पार्षद प्रकाश मलघट आदि मौजूद रहे।
