समाचारगढ़ 28 जुलाई 2020, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर में कोरोना का कहर अब तेजी से बढ़ रहा है। आज आई रिपोर्ट में अभी तक 62 नये मामले प्रकाश में आएं है। श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 27 कालूबास निवासी 55 वर्षीय पुरूष, 28 वर्षीय महिला,25 वर्षीय पुरूष, वार्ड 22 आडसर बास निवासी 40 वर्षीय पुरूष, गुसाइसर बड़ा 40 वर्षीय पुरूष,वार्ड एक से 44 वर्षीय पुरूष,धीयांदेसर वार्ड 10 से 38 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।