समाचार-गढ़ 5 अगस्त 2020। बीकानेर में कोरोना पाॅजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज अभी अभी आई पहली रिपोर्ट में 25 पाॅजिटिव आये है। सीएमएचओ डाॅ. बीएल मीणा ने बताया कि अब जिलें में 2251 पाॅजिटिव केस हो चुके है लेकिन 1642 मरीज ठीक भी हो चुके है। फिलहाल अब 533 केस एक्टिव है। राहत की बात यह है कि लगभग पाॅजिटिव लगातार ठीक भी हो रहे है।