
समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। आचार्य महाश्रमण की शुशिष्या साध्वी विनयश्री के सानिध्य में अणुव्रत समिति मोमासर द्वारा covid 19 कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मंगलाचरण रा. आ.उ.मा.विद्यालय मोमासर की बालिकाओं द्वारा अणुव्रत गीत से हुआ कार्यक्रम में सरपंच सरिता देवी, पटवारी, ग्रामसेवक, पंचायत सहायक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, दवाई दुकानदारो, पुलिस प्रशासन, वाटर बॉक्स विभाग, स्टेट बैंक, बड़ोदा ग्रामीण बैंक, विद्युत विभाग, डाक घर, कॉपरेटिव बैंक, सफाई कर्मचरियो कुल 110 कर्मचारियों का अणुव्रत समिति द्वारा सम्मान किया गया. कार्यक्रम में अणुव्रत समिति मोमासर के अध्यक्ष गजानंद प्रजापत, उपाध्यक्ष लीछमणाराम, अणुव्रत विश्वभारती के कार्यकारिणी सदस्य एवं मंत्री अणुव्रत समिति राकेश संचेती, उपमंत्री बीरबल कुमार, छोटूलाल सेठिया, महिला मंडल की बहने उपस्थित रहे कार्यक्रम में साध्वीश्री जगवत्सला ने सेवा की विस्तृत व्याख्या की. उन्होंने कहा कि कोई किसी के काम आता हैं उसको भगवान कहा जाता हैं कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामलाल ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र ढाका ने किया.
