


समाचारगढ़ 28 मई 2020। नोखा में कोरोना का संक्रमण बढऩे लगा है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज दोपहर आई रिपोर्ट में नोखा के चार जने पॉजिटिव व व तीन शहर के मुकीम बोथरा मोहल्ल पॅाजिटिव पाएं गये है। आपको बता दे कि कल नापासर में एक पॉजिटिव आया था। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 101 हो गया है। नोखा केकिस वार्ड से यह जानकारीथोड़ी देर में आएगी।
