
समाचार-गढ़ 16 सितम्बर 2020। बीकानेर जिले के महाजन पुलिस थाने में नायब तहसीलदार, गिरदावर,पटवारी ओर कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ काश्तकार की फसल नष्ट करने का मामला दर्ज हुआ है। मामला महाजन थाना क्षेत्र की जैतपुर रोही का है। काश्तकार प्रताप सिंह का आरोप है जिला कलेक्टर के मौखिक आदेशों के बावजूद भी भारत माला प्रोजेक्ट के तहत नायब तहसीलदार ने मिलीभगत करके खेत मे खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। जिसके चलते उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। गौरतलब है कि इस संबंध में मामला दर्ज नहीं होने पर भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शंभूसिंह के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मिलकर पुलिस थाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी। भारतीय किसान संघ की चेतावनी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
