


समाचार-गढ़ 22 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार को सुबह पालिका व उपखण्ड प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत आज बीकानेर गये और अतिरिक्त जिला कलक्टर से मिले और इस संबंध में उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगर पािलका के अधिकारियों द्वारा अलसुबह जाब्ता लेकर श्रीडूंगरगढ़ में एन.एच. 11 पर मालियों की बस्ती पहुंचे और गरीब लोगों के घर तोड़ें। एक तरह सरकार इस कड़ाके की ठण्ड में गरीब लोगों के आशियाने बना रही है वहीं दूसरी तरफ बिना किसी अधिकार के नगर पालिका व श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन तानाशाही का रवैया अपनाकर छोटे-छोटे बच्चे व महिला के सफाई कर्मचारियों के द्वारा महिलाओं को घरों से बाहर निकालकर, घसीट कर बाहर फेंक रहे है। मौके पर मौजूद उच्चाधिकारी सिर्फ तमाशा देखते रहे। उन्होंने बताया कि यह जमीन नगरपालिका की नहीं है पालिका सिर्फ इसका अधिकार जता रही है। नगर पालिका द्वारा तीन बार लगाई अपील खारिज कर दी गई थी। अगर जिला प्रशासन जल्द इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत, बंसीधर, देवकिशन, विक्रमसिंह राजपुरोहित व एडवोकेट हरीश माली साथ रहे।
