


समाचार-गढ़ 26 सितम्बर 2020। गंगाशहर पुलिस ने 2000 अवैध नशीले कैप्सूल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सारडा प्याऊ के पास नोखा रोड बिना सर में हनुमान पुत्र किशनलाल जाति कुम्हार उम्र 22 साल निवासी कुम्हारों का मोहल्ला के कब्जे से दो हजार अवैध नशीले कैप्सूल को जप्त किया गया है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि अवैध नशीली की गोलियां आई कहां से है। डीएसटी टीम के प्रभारी ईश्वरसिंह, टीम के सदस्य एएसआई पर्वत सिंह, कांस्टेबल धारा सिंह, बिट्टू कुमार, दिलीप सिंह की सूचना पर गंगा शहर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
