


समाचार-गढ़ (श्रीडूंगरगढ़)। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 110 पव्वे अवैध शराब के जब्त किए है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि सोमवार रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी के एक व्यक्ति कट्टे में शराब भर कर बेचने की फिराक में बीदासर रोड की ओर गया है। सूचना पर एएसआई ईश्वर सिंह ने मौके पर पहुंच कर बीदासर रोड पर प्लास्टिक का कट्टा लिए खड़े व्यक्ति के कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें 49 पव्वे अवैध शराब भरी हुई थी। जिस पर पुलिस ने शराब को जब्त कर कस्बे के बिग्गाबास निवासी आरोपी विजयसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दूसरी कार्यवाही रिडी गांव करते हुए 61 पव्वे अवैध शराब के जब्त किए है। जानकारी के अनुसार पुलिस को रिड़ी गांव में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। इस पर हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस को यंहा पर एक कट्टा पड़ा मिला। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 61 पव्वे अवैध देशी शराब के मिले। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
