


समाचार-गढ़ 22 सितम्बर 2020। इंस्पायर अवार्ड को लेकर बीकानेर सहित प्रदेश के 18 जिलों में सौ से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। कम आवेदन को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग गंभीर नजर आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी(छात्रवृति) ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में पत्र भी लिखा है। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि संबलन टीम की ओर से प्रत्येक स्तर पर सहयोग के बावजूद भी आवेदन की संख्या कम होना चिंताजनक है। योजना में शत प्रतिशत नॉमिनेशन नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों व संस्था प्रधानों खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयो में कक्षा 6 से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं का इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत ई-एमआईएएस पोर्टल पर वर्ष 2020-21 के लिए विद्यार्थी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसलिए शत प्रतिशत आवेदन करवाए।
