


समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार शाम को तेज अंधड़ के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया तथा कई गांव में बिजली गुल हो गई। उपखंड के गांव बिग्गा एवं सातलेरां में करीब 14 घंटों के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई है। इतने लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में काफी रोष दिखाई दिया। वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि जीएसएस पर मौजूद कर्मचारी को फोन करने पर फोन नहीं मिलता है। ऐसे में कभी विशेष परिस्थिति में विद्युत आपूर्ति को बंद करवाना पड़े तो यह काम कैसे हो पाएगा। सातलेरा गांव के गौरीशंकर तावणिया ने बताया कि विभाग को जीएसएस में स्थाई टेलीफोन नंबर के लिए भी अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इसकी व्यवस्था अब तक नहीं हुई है। जीएसएस पर ठेकेदार द्वारा कर्मचारी लगाया गया है जिसका फोन लगभग बंद रहता है तो वहीं कर्मचारी बदले जाने पर नंबर भी स्थाई नहीं रहता है।