BikanerBREAKINGSridungargarhकोरोना बीकानेर में कोरोना की आई 1326 जांच रिपोर्ट, क्या है रिपोर्ट में जानें। By Ashok Pareek - 19 July 2020 0 Share Facebook Twitter Pinterest WhatsApp 🔊 इस खबर को सुने समाचारगढ़ 19 जुलाई 2020, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर में अभी अभी हजारों कोरोना रिपोर्ट आई है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि रविवार को आई 1326 सभी जांच नेगेटिव आई है। इतनी बड़ी संख्या में रिपोर्ट का नेगेटिव आना बीकानेर के लिए आज बड़ी राहत की खबर है।