


समाचार-गढ़ 30 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़़ तहसील के गांव भोजास में गुरूवार को सार्वजनिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर भोजास सहित आसपास के गांवों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक भोजास गांव निवासी व कोलकाता प्रवासी भामाशाह उद्योगपति गोरधनसिंह राजपुरोहित द्वारा ग्रामीणों के हित के लिए सार्वजनिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा। गुरूवार को भामाशाह गोरधनसिंह राजपुरोहित ने भूमि पूजन कर भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर सरपंच पार्वती देवी गोदारा, भाजपा जिला मंत्री अगरसिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में बेनीसर, भोजास एवं आसपास के गांवों के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे और सभी ने गोरधनसिंह का आभार जताया। इस दौरान युवा विकास मंडल के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में व्यवस्था संभालने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाई।
