


समाचार-गढ़ । कोरोना से जंग जीतने के लिए देश में हर कोई अपने-अपने तरीके सहयोग कर रहा है। कस्बे में सामाजिक संस्थाऐं, समाजसेवी नागरिक, युवा कार्यकर्ता, नेता, तन-मन-धन से सहयोग दे रहे है। कस्बे के कालूबास के फ्रेंडस ग्रुप ने मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में 31 हजार का सहयोग दिया। इस ग्रुप ने राशि का डिमांड ड्राफ्ट बना कर उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल को सोंपा। इस दौरान ग्रुप के अध्यक्ष राजकुमार बाफना, उपाध्यक्ष- हीरालाल पुगलिया,मंत्री- बिमल कुमार चोरड़िया सहित किशनलाल सोमानी, पूनमचंद मोहता, गोरु माली, गौरव नैण, जगदीश उपाध्याय, शम्भू नाई, श्रीयांस कुण्डलिया, नरेश सोनी, कांति पुगलिया, पवन बुटन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

