


समाचार-गढ़ 17 अक्टूबर 2020। बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला/-बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टीवल स्पेशल का संचालन होगा।
गाडी संख्या 02458, बीकानेर- दिल्लीक सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट फेस्टीवल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.10.20 से 30.11.20 तक (42ट्रिप) प्रतिदिन बीकानेर से रात्री 22.30 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 06.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02457, दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.10.20 से 30.11.20 तक (42 ट्रिप) प्रतिदिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से रात्री 23.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसवा मार्ग में नापासर, सूडसर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्र गढ, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।
इस रेलसेवा में एक फर्स्ट कम सैकण्ड एसी, एक सैकण्ड एसी , 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण व 02 एसएलआर कोच सहित 21 कोच होंगे। जानकारी के अनुसार ट्रेन के श्रीडूंगरगढ़ में ठहराव के मांग की खबर को समाचार गढ़ न्यूज पोर्टल ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। जिस पर श्रीडूंगरगढ़ रेल संघर्ष समिति के तोलाराम मारू सहित कस्बेवासियों ने समाचार गढ़ न्यूज पोर्टल का आभार जताया है।
