


समाचार-गढ़ 18 अक्टूबर 2020। शिक्षा विभाग कार्मिकों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए आज बीकानेर के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में व्यक्तिगत सुनवाई कैंप का आयोजन हुआ। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने शिक्षकों के प्रकरणों की सुनवाई कर उनका उचित निस्तारण किया। इस दौरान शिक्षको केे न्यून परीक्षा परिणाम,उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में त्रुटि सहित विभिन्न प्रकार के 16 व 17 सीसीए के प्रकरणों की व्यक्तिगत सुनवाई माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने की। व्यक्तिगत सुनवाई केम्प में आज करीब 125 शिक्षकों को बुलाया गया। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा अब तक शिक्षको के करीब तीन हजार पांच सौ लंबित प्रकरणों का निस्तारण व्यक्तिगत सुनवाई केम्प के माध्यम से किया जा चुका है। शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि शिक्षकों के विभागीय प्रकरण लंबित ना हो, उनका समय पर निस्तारण हो ताकि शिक्षकों को एसीपी, स्थाईकरण आदि विभागीय कार्यो में परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसलिए समय-समय पर विभागीय जांच प्रकरण सुनवाई कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
