
समाचार-गढ़ 2 सितम्बर 2020। बीकानेर के हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टो को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टो पर अलग-अलग मामलों में 40 मुकदमें दर्ज है। सलमान भुट्टो ने पिछले दिनों फायरिंग भी की थी। सलमान भुट्टो को जयपुर से गिरफ्तारी किया गया है। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया एंड टीम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
