
समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले मोमासर रामदेवजी मेले में किसान पंचायत का आयोजन रखा गया और खेती से जुड़े तीनांे कृषि कानूनों को लेकर आमजन व किसानों को जागरूक किया। सभा को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया ने कहा कि तीनों काले कानून न केवल किसान को बल्कि अनाज खाने वाले हर इंसान को तबाह करने वाले है, कानून लागू रहे तो आम जनता व किसान पूंजीपतियों के गुलाम हो जाएंगे। सरकार बाजार को पूंजीपतियों के हवाले कर आमजनता व किसान को बर्बाद करना चाहती है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बड़े उद्योगपतियों के हवाले होती जा रही है इससे न केवल किसान बल्कि आमजनता का जीवन गुजारा बहुत कठिन होता जाएगा। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महासचिव कॉमरेड छगनलाल चैधरी भी पहुंचे। उन्होंने कल सरदारशहर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर किसानो को पीले चावल देकर आने का न्योता दिया। विधायक महिया ने रामदेवजी मेले में हुए कुश्ती दंगल के विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित कर हौसलाफजाई की। सभा को पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना, पूर्व सरपंच बीरबलनाथ सिद्ध, नत्थूनाथ मण्डा, पूर्व सरपंच रतनसिंह राठौड़, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वर बाहेती, श्रवण भामू, केसराराम मेघवाल, एसएफआई छात्र नेता मुकेश ज्याणी, बीरबल पूनिया, रामधन जाखड़, प्रहलाद भाम्भू ने सम्बोधित किया।
