


समाचारगढ़ 5 जुलाई 2020, श्रीडूंगरगढ़। यहां राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्थित सत्यम् डायग्नोस्टिक सेन्टर की लैब में कम्पलीट थाइराईड जांच मशीन का शुभारम्भ चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. एस. के. बिहानी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अब तक किसी भी हाॅस्पीटल में इस मशीन जैसी जांच सुविधा नहीं थी। इसलिए थायराईड से जुड़ी सभी जांचे लोगों को बीकानेर से करवानी पड़ती थी। अब जांचे यही पर होने से लोगों को पैसे और समय की बचत हो सकेगी। सत्यम् डायग्नोस्टिक सेन्टर के संचालक रमेश मूंधड़ा ने बताया कि थायराईड से जुड़ी जांचों की यहां सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। जो जांच एक घंटे में होती है उसको बीकानेर से करवाने पर दो से तीन दिन लग जाते थे। इसीलिए हमने जनसुविधा को ध्यान में रखकर यह मशीन लगाई है। जिसके माध्यम से कम्पलीट थाइराईड, फीमेन हारमोन, विटामिन, फर्टिलिटी, ट्रोम-आई (हार्ट की जांच), इन्फेक्शन, ट्यूमर और प्रोटेस्ट कैंसर सहित 32 तरह की जांचे हो सकेगी।
