
समाचार-गढ़ 29 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ । आज गुरुवार को सायंकाल जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट की ओर से हायर सेकेंडरी साइंस में राजस्थान टाॅपर रहे विद्यार्थी श्यामसुंदर शर्मा तथा सेकेण्ड्री परीक्षा में श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी गजानंद पारीक को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये पुरस्कार भारती निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में कंचनदेवी-जतनलाल पारख के हाथों दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश स्वामी, निदेशक श्यामसुंदर स्वामी, साहित्यकार चेतन स्वामी, सत्य नारायण स्वामी, करणीसिंह बाना, अंशुमान स्वामी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जतन पारख ने बताया कि आगामी दिनों में नगर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने के लिए अनेक रचनात्मकत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
