


समाचार-गढ़ 29 सितम्बर 2020। कृषि विश्वविद्यालयो में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 जेट का आज आयोजन हुआ। बीकानेर जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई । परीक्षा के लिए 3 हजार 283 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा के दौरान कोविड़ 19 की एडवाइजरी की पालना की गई और नो मास्क नो एंट्री के तहत बिना मास्क परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश नही दिया गया। सोशल डिस्टनसिंग के साथ छात्रों का हाथ सेनेटाइज कर ओर थर्मल स्क्रीनिंग करके परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। तो वहीं स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर पी सिंह ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए। कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित जेट परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 से 2 बजे तक एक पारी में हुआ। परीक्षा में नकल रोकने के लिए पांच उड़न दस्ते भी गठित किए गए।
