


समाचार-गढ़ 1 जनवरी 2021। बीकानेर सहित अन्य जिलों में कर्फ्यू जारी रहेगा। रात्रिकालिन कर्फ्यू को लेकर राज्य सरकार ने यह फैसला पुनः लिया है। ऐसे में पहले की तरह की रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। गौरतलब रहे कि पूर्व में रात्रिकालीन कर्फ्यू के चलते रात आठ बजे बाद व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य गतिविधियों पर पाबन्दी थी ओर फिलहाल एकबारगी यह जारी रहेगा। हालांकि इस फैसले से बाजार में विरोध के स्वर दिखाई दे रहे है।
