


समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के महाराजा सूरजमल कोचिंग क्लासेज में कोरोना काल के बाद एक अप्रैल से पुनः छात्रों की पढ़ाई शुरू होगी। संचालक तोलाराम जाखड़ ने बताया कि इस बैच में सब इंस्पेक्टर, राजस्थान पुलिस, ग्राम सेवक, पटवारी, वनपाल रक्षक तथा एसएससी जीडी की तैयारी करवाई जाएगी। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इस बेच में केवल 80 छात्रों को ही लिया जाएगा ओर रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। इसमें कोचिंग करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं एडमिशन ले सकेंगे।
