


श्रीडूंगरगढ़ (समाचार-गढ़) 1 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बें में उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण की समस्याओं की लगातार शिकायतों को देखते हुए विधायक महिया ने आज इन दुकानों का औचक निरीक्षण किया , विधायक महिया ने बताया कि श्रीडूंगरढ़ कस्बे में उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण सही तरीके से नहीं करने व उपभोक्ताओं को परेशान करने व समय पर दुकानें नहीं खोलने की शिकायते बार बार प्राप्त हो रही थी, जिस पर आज स्वयं औचक निरीक्षण किया, कुछ दुकानें विभाग द्वारा तय समय पर खुली नहीं पाई गई, जिस पर डीलर को बुलाकर दुकानें खुलवाई गई, एवं जहां यह दुकानें खुली थी वहां बड़ी लाइनों को देखते हुए दुकानों पर राशन वितरण करने वाले डीलरो को करोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए, ओर अपील कि जहां तक हो सुबह जल्दी व शाम तक देरी तक दुकानें खोलकर जरूरत मंद उपभोक्ताओं को राशन वितरण करे जिससे सभी जरूरत मंद परिवारों को राशन समय पर उपलब्ध हो सके हो ओर एक साथ ज्यादा भीड़ भी नहीं हो। विधायक माहिया ने राशन डीलरो को निर्देश दिए कि इस महामारी को देखते हुए हर जरूरत मंद उपभोक्ताओं का सहयोग करे एवं समाजिक दूरी अपनाते हुए स्वयं का ध्यान रखे व समाजिक दूरी बनाएं रखे । विधायक माहिया ने लाइनों में लगे नागरिकों को समाजिक दूरी अपनाने की अपील की एवं मास्क के बिना लाइनों में लगे नागरिकों को निशुल्क मास्क वितरित किए । विधायक महिया ने सम्बन्धित अधिकारियों से संपर्क कर प्रति व्यक्ति 5 किलो गेंहू की जगह 10 किलो गेंहू वितरण करने की योजना को शीघ्र शुरू करने के लिए कहा जिसपर अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी जिन उपभोक्ताओं को 5 किलो गेंहू वितरित किए जा रहे उन्हें कुछ दिनों बाद 5 किलो गेहूं ओर वितरित किए जाएंगे, इस दौरान पेमाराम मेघवाल व सोम प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे।
