


समाचार-गढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लाॅकडाउन लगा हुआ है और आम आदमी की आमदनी बिलकुल बन्द है। समाजसेवी व सामाजिक संस्था जहां जरूरतमदों तक अपने-अपने तरीके से सहयोग कर रही है। वहीं अब दूध विक्रेता भी सेवा में आगे आ रहे है। कस्बे के कालूबास नेहरू पार्क स्थित महावीर डेयरी के संचालक केशुराम शर्मा ने बताया है कि कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन में हमारी डेयरी पर दूध खरीदने के लिए आने पर आर्थिक रूप से कमजोर निर्धन लोागें को दूध 25 रूपये लीटर दिया जायेगा जो कि वर्तमान में 35 से 40 रूपये लीटर है।
