


समाचार-गढ़ 2 अक्टूबर 2020 श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं नोखा उपखण्ड के गांव सोवा में दो दिन पहले ढ़ाणी में आगजनी में जली चार वर्षीय बालिका के घर पर शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने पहुंचकर दुखांतिका पर संवेदना जताई एवं पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से तुरंत सहायता राशि प्रदान करने की मांग प्रशासन से की। सोवा गांव निवासी खेतिहर मजदूर कालूराम मेघवाल की झोंपड़ी में आग लगने से पूरे सामान सहित जल गई और इस आगजनी में उनकी चार वर्षीय बालिका की जलने से दर्दनाक मृत्यु हो गई थी । श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने सोवा गांव में घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की तथा अपनी ओर से व्यक्तिशः रूप से ग्यारह हजार रुपये की राशि पीड़ित परिवार को प्रदान की। इसके साथ ही विधायक महिया ने सरकार एवं जिला प्रशासन को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से पीड़ित परिवार को जल्द ही मदद देने की मांग की है।
