


समाचार-गढ़ 16 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़़ . श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु सख्त निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक समन्दसर, माणकरासर, गुसांईसर, लाधड़िया, डेलवां, उदरासर आदि गांवों में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। उदरासर गांव में क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन तुलछीराम गोदारा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव की पानी-बिजली संबंधित समस्याओं के अलावा अनेक मांगों से विधायक महिया को अवगत करवाया। उदरासर के ग्रामीणों ने गांव में वोल्टेज की समस्या और फाल्ट आने की शिकायत की। जिस पर विधायक महिया ने अधिशाषी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर बिजली संबंधित समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उदरासर गांव के ही उतरादा बास के ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। इस पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता से वार्ता कर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांवों के विकास को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन विधायक गिरधारीलाल महिया ने दिया है।
