


समाचार-गढ़ 19 दिसम्बर 2020। बीकानेर में एक व्यक्ति द्वारा समोसे में छपकली बताने वाले मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल उस व्यक्ति को पुलिस द्वारा ठग बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने जयपुर में भी इस तरह की ठगी की है। ऐसे में बेवजह बीकानेर भुजिया भण्डार को बदनाम किया गया। जयपुर के सिंधी केम्प थाने ने बीकानेर कोटगेट पुलिस को इस संबध में जानकारी दी है। इस बीच मौका देखकर समोसे में छिपकली बताने वाले महाशय गायब हो गये।
