


समाचार-गढ़ 27 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड के सेरूणा थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 के जयपुर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध गांजे के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। सेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम नाकाबंदी के दौरान शक होने पर हरियाणा नम्बर की पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में ढ़ाई सौ ग्राम अवैध गांजा रखा मिला। इस पर पुलिस ने अवैध गांजे के साथ पिकअप को जब्त कर कर लिया। इसी के साथ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फतेहाबाद (हरियाणा) निवासी हरपाल सिंह व जीरूराम को गिरफ्तार कर लिया है। मामलें की जांच नापासर पुलिस थाने थानाधिकारी जगदीश प्रसाद कर रहे है।

