


समाचार-गढ़ 29 सितम्बर 2020। बीकानेर जिले में नोखा तहसील के सोवा गांव में आज दर्दनाक हादसा हो गया । खेत मे बनी झोपड़ी में आग लगने से 4 वर्षिय बालिका अनीषा की मौत हो गयी । वही झोपड़ी में रखा अनाज, बर्तन, बिस्तर, वह घरेलू सामान आदि जलकर खाख हो गए । आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास खेत मे काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुचे ओर पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया मगर तब तक किसान का सबकुछ जलकर खाख हो गया । पटवारी भगवत राम लोहार ने बताया कि पतराम विश्नोई के खेत है को कालूराम मेघवाल ने हिस्सेदारी में ले रखा है। वह अपने परिवार के साथ खेत में ही रहता है। सुबह उसकी 14 वर्षीय पुत्री झोपड़े में खाना बना रही थी कि अचानक आग लग गई जिससे झोपड़ा जल गया। झोपड़े में सो रही कालूराम मेघवाल की 4 वर्षिय बेटी की झलने से मौत हो गयी । वही झोपड़े में रखा अनाज, बर्तन, बिस्तर, वह घरेलू सामान आदि जल गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कालूराम और उसकी पत्नी खेत में कार्य कर रहे थे। जैसे ही झोपड़ी में आग दिखाई दी वे दौड़कर आए तथा पड़ोसियों की सहायता से आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पटवारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई तब तक कालूराम की पुत्री जल चुकी थी। हादसे के बाद गाव में शोक की लहर डूब गई ।
