


समाचार-गढ़ 29 सितम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के केउ गांव में के 33 केवी जीएसएस पर कार्यरत तकनीकी सहायक ओमप्रकाश के साथ मारपीट के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि तकनीकी सहायक ओमप्रकाश ने पुलिस थाने में मारपीट की रिपोर्ट दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मारपीट के आरोपी रामकिशन, राकेश,भंवरलाल, शंकर सिंह,शिवराज और गिरधारी लाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को आज कोर्ट में भी पेश किया।
